आईआईटी जेईई और नीट की तैयारी को लेकर आज से शुरू होगा मॉक टेस्ट

जिले के ईृ-लाइब्रेरी वाले विद्यालयों में आईआईटी जेईई और नीट की तैयारी को लेकर मॉक टेस्ट होगा.

By RANJEET THAKUR | July 13, 2025 6:31 PM

मोतिहारी. जिले के ईृ-लाइब्रेरी वाले विद्यालयों में आईआईटी जेईई और नीट की तैयारी को लेकर मॉक टेस्ट होगा.इस मॉक टेस्ट में जो 11 वीं पास कर 12 वीं में अध्ययनरत है.14 व 15 जुलाई को आईआईटी जेईई तथा 16 एवं 17 जुलाई को नीट की मॉक टेस्ट आयोजित होगी.इस संबंध में डीइओ राजन कुमार गिरी ने संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को मॉक टेस्ट आयोजित कराने का निर्देश दिया है.डीइओ ने बताया कि मॉक टेस्ट में छात्रों को 120 मिनट में एक सौ प्रश्नों के जवाब देने है. यह परीक्षा तीन पालियों में होगी .प्रथम पाली की परीक्षा नौ से 11 बजे तक द्वितीय पाली की परीक्षा 11.30 से 1.30 बजे तक तथा तृतीय पाली की परीक्षा दो से चार बजे तक होगी.डीइओ ने बताया कि जिन माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में आईसीटी लैब की स्थापना नहीं हुई है उस विद्यालय के बच्चे नजदीक के मध्य विद्यालय में लगाए गए आईसीटी लैब जहां ई -लाईब्रेरी की सुविधा उपलब्ध है वहां मॉक टेस्ट देगे.साथ हीं उस मध्य विद्यालय के पोषक क्षेत्र में बच्चे जो 12 वीं में पढते है उन बच्चों को भी मॉक टेस्ट में शामिल किया जाएगा.कक्षा 12 वीं के विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राओं को मॉक टेस्ट में शामिल होने को लेकर प्रेरित करने का निर्देश डीइओ ने प्रधानाध्यापकों को दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article