चकिया. अनुमंडल में लंपी स्किन डिजीज से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान मंगलवार से शुरू हो गया है. पशुपालन विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में घर-घर जा कर पशुओं को गोट पॉक्स वेक्सीन लगाई जाएगी. टीकाकरण पूरी तरह से मुफ्त है और इसके लिए पशुपालकों को कोई शुल्क नहीं देना होगा. विभाग ने टीकाकरण के लिए पंचायतवार टीम का गठन किया है.जो घर-घर जा कर गोवंश को टीका लगाएगी.यह बिमारी केवल गोवंश में देखने को मिल रही है. टीकाकरण के बाद पशुओं में लंपी होने का खतरा काफी कम हो जाता है.इस दौरान गर्भवती गायों को टीकाकरण करते समय विशेष सावधानी बरती जाएगी.पशुपालन पदाधिकारी डॉ विनय कुमार ने बताया कि लंपी स्किन डिजीज एक वायरल रोग है. पशुओं में बुखार आना और उनके शरीर पर गांठ बनना इस रोग के प्रमुख लक्षण हैं. पशुओं को लंपी स्किन डिजीज से बचाने के लिए टीकाकरण सबसे जरूरी है. इसके लिए 15 जुलाई से 30 जुलाई तक अभियान चलाया जा रहा है.टीकाकरण से पशुओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी और उनमें इससे संक्रमित होने का खतरा काफी कम हो जाएगा.उन्होंने पशुपालकों से अपील की है कि वे अपने पशुओं का टीकाकरण अवश्य कराएं.
संबंधित खबर
और खबरें