Motihari: ठोस-तरल अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का उद्घाटन

सदर प्रखंड के बासमनपुर पंचायत में बुधवार को ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र (एसएलडब्लूएम) का उद्घाटन किया गया.

By SAMANT KUMAR | June 25, 2025 4:47 PM
an image

Motihari: मोतिहारी. सदर प्रखंड के बासमनपुर पंचायत में बुधवार को ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र (एसएलडब्लूएम) का उद्घाटन किया गया. इस केंद्र का उद्घाटन पंचायत की मुखिया और बीसी (ब्लॉक कोऑर्डिनेटर) ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधियों, स्वच्छता कर्मियों और ग्रामीणों की उपस्थिति रही. कार्यक्रम के दौरान पंचायत मुखिया ने कहा कि इस केंद्र की स्थापना गांव की साफ-सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इससे बासमनपुर पंचायत को स्वच्छ और स्वस्थ रखने में मदद मिलेगी. अब गांव का कचरा वैज्ञानिक तरीके से निपटाया जाएगा, जिससे गंदगी और बीमारियों से बचाव होगा. बीसी गणेश कुमार ने बताया कि केंद्र में ठोस कचरे को अलग कर खाद बनाया जाएगा और तरल कचरे का निस्तारण सुरक्षित ढंग से किया जाएगा. इससे पर्यावरण की रक्षा होगी और ग्रामीणों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version