Motihari: प्रखंड व पंचायत स्तर पर समन्वय समिति गठित कर नियुक्त होंगे प्रभारी

शहर के नगर भवन सभागार में गुरुवार को इंडिया गठबंधन के जिला पूर्वी चंपारण समन्वय समिति की बैठक हुई.

By SATENDRA PRASAD SAT | May 29, 2025 10:40 PM
an image

Motihari: मोतिहारी. शहर के नगर भवन सभागार में गुरुवार को इंडिया गठबंधन के जिला पूर्वी चंपारण समन्वय समिति की बैठक हुई. इंडिया गठबंधन के संयोजक विधायक मनोज कुमार यादव ने अध्यक्षता की ,मंच संचालन सीपीआइएम के सत्येंद्र कुमार मिश्रा ने किया. संयोजक ने कहा कि इंडिया गठबंधन के प्रखंड व पंचायत स्तर पर भी समन्वय समिति का गठन होगा और प्रभारी बनाये जायेंगे. कहा कि जिले के सभी 12 विधान सभा हम लोग को जितना है. चंपारण से एनडीए को साफ करना है और 2025 में सूबे में इंडिया गठबंधन की सरकार बनानी है. पूर्व मंत्री शमीम अहमद ने कहा कि बिहार में अफसर शाही का राज चल रहा है. प्रतिदिन हत्या बलात्कार हो रही है. सुगौली विधायक शशि सिंह ने जिले में इंडिया गठबंधन को जीताकर तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प दोहराया. मौके पर मधुबन जिला संगठन राजद अध्यक्ष नूर आलम खान, पूर्व विधायक राजेंद्र राम, लक्ष्मी नारायण यादव, फैसल रहमान, सत्येंद्र कुमार मिश्रा, सुरेश साहनी, अशोक पाठक, विश्वनाथ यादव, प्रभु नाथ चौधरी, शैलेंद्र कुमार सिंह, अशोक कुमार साहनी, प्रभु देव यादव,रूमा खान, परवेज आलम, जीतलाल साहनी, प्रभाकर जयसवाल,शबनम खातून, मनोज साहनी, संतोष महतो, डॉ. मदन प्रसाद, पूनम देवी,संजय निराला, भोला शाह तुरहा, जावेद अहमद, प्रेम यादव, अरुण कुशवाहा, असरार आलम, मुनीलाल यादव, सत्यानंद यादव, जेपी यादव, अवनीश यादव आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version