Motihari : मोतिहारी. मिशन परिवार विकाश अभियान अंतर्गत परिवार नियोजन कार्यक्रम के सुदृढीकरण को लेकर सोमवार को समाहरणालय परिसर स्थित राजेंद्र प्रसाद भवन में उप विकास आयुक्त डॉ. प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुयी. डीडीसी ने अधिकारियों से परिवार नियोजन के कार्यों का डाटा व स्वास्थ्य कार्यक्रम की जानकारी ली. कहा कि बढ़ती जनसंख्या पर रोक के लिए लोगों को जागरूक करें. वही जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के दौरान होने वाले सभी कार्यक्रम को आयोजित किया करने व बेहतर उपलब्धि प्राप्त करने का निर्देश दिया. डीडीसी ने स्वास्थ्य कर्मियों क़ो व्यवस्था में सुधार का निर्देश देते कहा कि स्थिति में सुधार न होने पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आंकड़ों के संबंध में बताया की बिहार के अन्य जिलों की अपेक्षा पूर्वी चम्पारण जिले की स्थिति में सुधार आवश्यक है. आशा, जीविका दीदियों, व विकास मित्रों को भी सहयोग करने की आवश्यकता है. बैठक में सिविल सर्जन डॉ रवि भूषण श्रीवास्तव, आईसीडीएस डीपीओ, जिला पंचायती राज पदाधिकारी,जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. शरद चन्द्र शर्मा, डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन, डीसीएम नंदन झा सहित सभी अनुमण्डलीय अस्पताल के उपाधीक्षक, पीएचसी प्रभारी व कर्मीगण उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें