Motihari :भारतीय रेल केवल एक परिवहन माध्यम नहीं, राष्ट्र की जीवन रेखा है : राधामोहन

विकसित बिहार, विकसित भारत के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिवान से पाटलिपुत्र - गोरखपुर वंदे भारत ट्रेन का हरी झंडी दिखा कर शुभारंभ किया.

By SATENDRA PRASAD SAT | June 20, 2025 10:32 PM
an image

Motihari : मोतिहारी. विकसित बिहार, विकसित भारत के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिवान से पाटलिपुत्र – गोरखपुर वंदे भारत ट्रेन का हरी झंडी दिखा कर शुभारंभ किया. ट्रेन के मोतिहारी पहूंचने पर सांसद व पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. जहां आयोजित कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते सांसद ने कहा कि भारतीय रेल केवल एक परिवहन माध्यम नहीं बल्कि राष्ट्र की जीवन रेखा है, जो लोगों, शहरों और आकांक्षाओं को जोड़ती है. कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस भारत की पहली स्वदेशी अर्ध-तेज गति वाली ट्रेन की शुरुआत से लेकर उन्नत सिग्नलिंग और ट्रेन नियंत्रण प्रणालियों को अपनाने तक, भारतीय रेल ने अत्याधुनिक तकनीक को अपनाया है. वंदे भारत ट्रेनों से तेज और आरामदायक सफर संभव हुआ है, जो भारतीय यात्रियों की विश्वस्तरीय रेल यात्रा की अपेक्षाओं को पूरा करता है. 400 वंदे भारत ट्रेनों का निर्माण किया जा रहा है. 200 ट्रेन सेवाएं, 100 अमृत भारत ट्रेन, 50 नमो भारत रैपिडरेल यात्रियों की सेवा कर रहा है. कार्यक्रम का संचालन एसएस दिलीप सिंह ने किया. मौके पर विधायक प्रमोद कुमार, मछुआ आयोग अध्यक्ष ललन सहनी, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन राज, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, जिला प्रभारी वरुण सिंह, अपर रेल प्रबंधक आलोक कुमार, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनन्या स्मृति, उपमहापौर डॉ. लालबाबू प्रसाद सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. 98 अमृत भारत स्टेशनों की श्रृंखला में मोतिहारी 98 रेलवे स्टेशनों को अमृत स्टेशनों के रूप में विकसित करने का कार्य भाजपा सरकार ने शुरू किया है. जिनमें से 85 स्टेशनों पर कार्य जारी है. इनमें बिहार में गया, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, सीतामढ़ी और दरभंगा शामिल हैं. इनका पुनर्विकास भाजपा सरकार द्वारा 1,555 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में दो अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन भी किया, जो कि भाजपा सरकार की विकासपरक सोच का एक और उदाहरण है. सांसद ने कहा कि 62 किलोमीटर लंबी बापूधाम मोतिहारी से पिपराहां रेलखंड के दोहरीकरण, नरकटिया गंज-गौनाहा खंड के गेज परिवर्तन कार्य को क्रियान्वित किया गया है. वही 96 किलोमीटर लंबी गोरखपुर कैंट – वाल्मीकि नगर रेललाइन के दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण का शिलान्यास किया गया है. 100 बच्चों को यात्रा अनुभव टिकट, 20 लोगों ने अपने खर्चे से सांसद ने दिया टिकट सौ बच्चों को वंदे भारत ट्रैन में यात्रा अनुभव के लिए टिकट दिया गया. इसके अलावे सांसद के द्वारा अपनी तरफ से 20 लोगों को बापूधाम मोतिहारी से बगहा तक की यात्रा का टिकट दिया गया. कार्यक्रम में दौरान सांसद की घोषणा पर टिकट लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी पड़ी. वही कार्यक्रम मे दौरान वंदे भारत पर विषय के प्रतियोगिता के विजयी जूनियर व सीनियर वर्ग के स्कूली बच्चों को रेलवे के द्वारा पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version