Motihari: छात्रों व अभिभावकाें को दी गयी कार्यक्रमों की जानकारी

राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में शनिवार को सेमस्टर- सेकेंड सत्र 2024-27, सेमेस्टर- चतुर्थ सत्र 2023-26 एवं सेमेस्टर- सिक्स सत्र- 2022-25 के छात्र-छात्राओं के पेरेंट्स के साथ पेरेंट्स फैकल्टी मीटिंग का आयोजन किया गया.

By AMRITESH KUMAR | April 19, 2025 3:43 PM
feature

Motihari: मोतिहारी.राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में शनिवार को सेमस्टर- सेकेंड सत्र 2024-27, सेमेस्टर- चतुर्थ सत्र 2023-26 एवं सेमेस्टर- सिक्स सत्र- 2022-25 के छात्र-छात्राओं के पेरेंट्स के साथ पेरेंट्स फैकल्टी मीटिंग का आयोजन किया गया. बैठक की शुरुआत कॉलेज के सभागार में उद्घाटन सत्र के साथ हुई जहाँ प्राचार्य डॉ फजले सरवर ने अभिभावकों को संबोधित किया तथा विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग एवं संस्थान द्वारा छात्र-छात्राओं के समग्र विकास को लेकर चल रहे कार्यक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. प्राचार्य द्वारा छात्रों के समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए शिक्षकों और परिवारों के बीच सहयोगात्मक प्रयासों के महत्व पर जोर दिया गया. पैरेंट्स फैकल्टी मीटिंग का उद्देश्य छात्र-छात्राओं के अकादमिक, उपस्थिति, व्यवहार, प्लेसमेंट इत्यादि की जानकारी पेरेंट्स को देना है साथ ही पेरेंट्स से संस्थान को आवश्यक सुधार के लिए सुझाव लेना है. संस्थान द्वारा छात्र-छात्राओं के समग्र विकास एवं उनके सभी समस्याओं की मॉनीटरिंग करने को लेकर प्रत्येक 20 छात्रों पर एक मेंटर की नियुक्ति की गयी है. सभी शिक्षकों एवं शिक्षेतर कर्मियों द्वारा संकायवार एवं सेमेस्टर वार उपस्थित छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के साथ विस्तार पूर्वक मीटिंग की गयी. अभिभावकों को परीक्षा नियंत्रक राणा रंधीर प्रताप, ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट पदाधिकारी डॉ स्मृति रतन, छात्र कल्याण पदाधिकारी जयंत राज, रूटीन प्रभारी डॉ. प्रियंवदा, गोविन्द साह ने भी संबोधित किया . मौके पर राजेश रंजन साह, डॉ. सत्यदेव कुमार राम, राहुल कुमार, अशोक कुमार गौरव, डॉ. सलाउद्दीन अंसारी, किशन कुमार, कुमार गौरव, मो. शहनवाज़ आलम, हुस्साम सादिक, राकेश कुमार, पंकज कुमार दास, डॉ. दीपक कुमार सिंह, सत्य प्रकाश तथा अन्य कर्मी उपस्थित थे .

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version