Motihari: मोतिहारी. नगर निगम द्वारा शहरवासियों को बेहतर यातायात सुविधा प्रदान करने को लेकर नगर निगम क्षेत्र के आठ प्रमुख चौराहों पर स्मार्ट ट्राफिक सिग्नल लाइट सिस्टम की स्थापना का कार्य तीव्र गति से चल रहा है. बुधवार को मेयर प्रीति कुमारी ने शहर के कचहरी चौक पर ट्रैफिक लाइट सिस्टम का स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी चौराहों पर जेब्रा क्रॉसिंग चिन्हांकन, यातायात संकेतक बोर्ड और आवश्यक सुरक्षा चिन्हों की स्थापना शीघ्र सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कहा कि यातायात नियमों के प्रति नागरिकों को जागरूक करने के लिए नगर निगम द्वारा ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से विशेष अभियान चलाया जाएगा.कहा कि नगर निगम का प्रयास है कि मोतिहारी शहर को एक स्मार्ट, सुरक्षित और सुगम यातायात व्यवस्था से सुसज्जित किया जाए, ताकि नागरिकों को सुगमता और सुविधा मिले. आने वाले समय में ट्रैफिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु तकनीकी संसाधनों का विस्तार किया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें