Motihari: मोतिहारी. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत वर्ष 2025-26 खरीफ ढैंचा बीज का वितरण का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी ने कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकारों को देते हुए वितरण विपत्र को कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. बताया जाता है कि ढैंचा का बीज खरीफ फसल के पैदावार बढ़ाने के रूप में उपयोग किया जाता है. इसलिए कृषि को बढ़ावा देने के लिए इसका उपयोग किया जाता है. कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि जिले के 410 पंचायतों में इस बीज का वितरण करना है. उन्होंने कहा कि विभागीय मार्ग दर्शन के आलोक में योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेकर ऑनलाइन पंजीकृत कृषकों का चयन कर उन कृषकों के बीच प्रसार-प्रसार कर स्वयं एवं कृषकों से बिहार राज्य बीज निगम के बेवसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना सुनिश्चित करे, ताकि उन्हें इसका बीज उपलब्ध हो सके. उन्होंने कहा कि आदापुर के 17, अरेराज के 15, बंजरिया के 13 बनकटवा के 10, चकिया के 18, छौड़ादानों के 15, चिरैया के 23, ढाका के 24, घोड़ासहन के 14, हरसिद्धि के 19, कल्याणपुर के 24, केसरिया के 18, कोटवा के 16, मधुबन के 13, मेहसी के 13, मोतिहारी के 20, पहाड़पुर के 16, पकड़ीदयाल के 10, पताही के 15, फेनहारा के 6, पीपराकोठी के 6, रामगढ़वा के 16, रक्सौल के 13, संग्रामपुर के 14, सुगौली के 17, तेतरिया के 9, तुरकौलिया के 16 पंचायतों में इन बीजों का वितरण करना है.
संबंधित खबर
और खबरें