Motihari: न्यायपालिका के संवैधानिक अधिकारों में हस्तक्षेप ठीक नहीं : एडवोकेट योगेश

न्यायपालिका के संवैधानिक अधिकारों को अक्षुण्ण रखना आवश्यक है.

By INTEJARUL HAQ | May 30, 2025 6:59 PM
an image

Motihari: मोतिहारी. न्यायपालिका के संवैधानिक अधिकारों को अक्षुण्ण रखना आवश्यक है. अगर न्यायपालिका के संवैधानिक अधिकारों में हस्तक्षेप होता है तो लोकतंत्र खतरे मे पड़ जायेगी. वकिलों को सामाजिक व्यवस्था में भाग लेना चाहिए. अधिवक्ता समाज का आईना होता है और समाज में जो भी घटनाएं घटित होती हैं उसपर नजर रखना उनका कर्तव्य है. उक्त बातें जिला विधिज्ञ संघ के हाल में आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए पटना हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता एवं एडवोकेट एसोसिएशन के पूर्व कन्वेनर योगेश चन्द्र वर्मा के कही. कहा कि अधिवक्ताओं को मृत्योपरांत मिलने वाली राशि आठ लाख से बढ़ाकर पंद्रह लाख होनी चाहिए. साथ ही जूनियर अधिवक्ताओं के स्किल डेवलपमेंट पर सरकार को खर्च करना चाहिए एवं पांच हजार रुपये प्रतिमाह पांच साल तक लाईब्रेरी बनाने के लिए मिलना चाहिए.इस दौरान श्री वर्मा केशवानंद भारती केश का उल्लेख करते हुए बताया कि सरकार को पार्लियामेंट से कानून बनाने का अधिकार है परन्तु केशवानंद भारती मामले का हवाला देते हुए बताया कि सरकार संविधान के मुल ढांचा में परिवर्तन नहीं कर सकती है. मौके पर पूर्व महासचिव डां शम्भु शरण सिंह, नरेंद्र देव, अधिवक्ता विद्या सिंह, सुदामा राम,विजय कुमार सिंह, सहित अनेकों अधिवक्ता मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version