Motihari: अपराध नियंत्रण विधि व्यवस्था संधारण को लेकर चला जांच अभियान

जिले में अपराध नियंत्रण नियंत्रण व सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने के लिए शनिवार की रात सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया.

By AMRESH KUMAR | May 18, 2025 5:20 PM
an image

Motihari: मोतिहारी . जिले में अपराध नियंत्रण नियंत्रण व सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने के लिए शनिवार की रात सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. एक साथ शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में पुलिस सड़कों पर उतरी, रास्ते से गुजरने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों की जांच की. कही-कही चेकिंग प्वाइंट पर ट्रॉली लगाकर वाहनों की जांच की गयी. शहर के बलुआ चौक, मीना बाजार चौक, छतौनी चौक, जानपुल चौक, ज्ञानबाबु चौक, पटेल चौक, कचहरी चौक, बाइपास चौक, अरेराज, रघुनाथपुर, तुरकौलिया, बंजरिया सहित अन्य इलाकों में दो व तीन चक्का से लेकर चार पहिया वाहनों को रोक पुलिस कर्मियों ने उसकी तलाशी ली. गाड़ी पर सवार लोगों के नाम व पते का सत्यापन भी किया. उनसे पूछा गया कि आप कहां से आ रहे है, कहां जाना है. पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद पुलिस कर्मी गाड़ी को जाने दे रहे थे. अचानक वाहन जांच अभियान से चालकों के बीच हड़कम्प मचा रहा. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस सड़क पर रहेगी तो अपराधी अपनी मांद से निकलने की हिमाकत नहीं करेंगे. इस तरह का अभियान आगे भी जारी रहेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version