Motihari : मोतिहारी.भारत-पाक तनाव व आतंकी ठिकानों पर हमलों के बीच मोतिहारी से खालिस्तानी आतंकी कश्मीर सिंह गलवड्डा उर्फ बलवीर सिंह की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गये हैं. गिरफ्तारी मोतिहारी शहर से हुई है, जो नेपाल सीमा से सटा हुआ है. बलवीर सिंह का ठिकाना नेपाल था, जो मोतिहारी कैसे पहुंचा और किनके संपर्क में था. इसको लेकर जांच व सुरक्षा एजेंसी अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. उस पर दस लाख का इनाम घोषित था, जिसे एआइए की टीम विशेष पूछताछ के लिए दिल्ली ले गयी है, लेकिन जांच एजेंसी इस मुद्दे पर अलर्ट के साथ जांच में जुटी है कि नेपाल से वह मोतिहारी कैसे पहुंचा. मोतिहारी में कितने दिनों से था और उसके नेटवर्क में कौन-कौन से लोग थे. इस तरह के बिंदुओं पर जांच के बाद उससे जुड़े लोगों में हड़कंप है.
संबंधित खबर
और खबरें