Motihari:भारत में घुसपैठ की कोशिश के दौरान इराकी नागरिक गिरफ्तार

भारत-नेपाल की सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसी और हरैया पुलिस ने भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक इराकी नागरिक को गिरफ्तार किया है.

By RANJEET THAKUR | June 22, 2025 9:51 PM
an image

रक्सौल . भारत-नेपाल की सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसी और हरैया पुलिस ने भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक इराकी नागरिक को गिरफ्तार किया है. सुरक्षा एजेंसियों को मिले इनपुट के आधार पर उसकी गिरफ्तारी की गयी है. उसकी पहचान इराक के बगदाद अल दोरा निवासी फौजी के पुत्र बारा फौजी हामिद अल बायती (47) के रूप में की गयी है. शनिवार को देर शाम वह बॉर्डर पर घुसपैठ की कोशिश के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया. हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने बताया कि हिरासत में लिये जाने के बाद आरोपी से आवश्यक पूछताछ के बाद इससे संबंधित एक कांड हरैया थाना में दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आरोपी के पास भारत में प्रवेश करने को लेकर किसी प्रकार का वैध वीजा नहीं था. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस की माने तो इराकी नागरिक इससे पहले भी दो बार भारत में घुसपैठ किया था. तीसरी बार उसकी चाल कामयाब नहीं हुई. सुरक्षा एजेंसी और पुलिस आरोपी से इस बात की पूछताछ कर रही है कि भारत में दाखिल होने का मकसद क्या रहा है. इसकी बारीकी से जांच की जा रही है. इस घुसपैठ की कोशिश में मदद करने वाले कनेक्शन की भी जांच की जा रही है. घुसपैठ के संबंध में 10 दिन पहले ही इनपुट गृह मंत्रालय भारत सरकार को दिया गया था. इसके बाद से सुरक्षा एजेंसी चौकन्नी थी. अंत में शनिवार को घुसपैठ की कोशिश के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इससे पहले भी कई देशों के नागरिकों को रक्सौल बॉर्डर से अवैध घुसपैठ की कोशिश के दौरान गिरफ्तार किया गया है. पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के दिशा-निर्देश पर सीमावर्ती इलाके के थानों की पुलिस इसको लेकर काफी सजग है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version