Motihari: आइटी 2.0 ट्रेनिंग शुरू, कर्मचारियों को मिल रहा मार्गदर्शन

उप डाकघर केसरिया के सभागार में आईटी 2.0 ट्रेनिंग की शुरुआत हुई. इसमें केसरिया और सभी शाखा डाकघरों के कर्मचारी शामिल हुए.

By SN SATYARTHI | May 22, 2025 3:45 PM
an image

Motihari: केसरिया. उप डाकघर केसरिया के सभागार में आईटी 2.0 ट्रेनिंग की शुरुआत हुई. इसमें केसरिया और सभी शाखा डाकघरों के कर्मचारी शामिल हुए. ट्रेनिंग का उद्देश्य डाकघर के बदलते माहौल में कर्मचारियों को दक्ष बनाना है. इस मौके पर डाक अधिक दर्शन चुन्नू कुमार साउथ सब डिवीजन मोतिहारी से पहुंचे. उपपाल रंजन कुमार पाठक ने ट्रेनर की भूमिका निभाई. उन्होंने सभी कर्मचारियों को काम के नए तरीकों की जानकारी दी. बनकट के पीयूष कांत नीरज ने कर्मचारियों को काम के प्रति समर्पण की भावना से जुड़ने की बात कही. कार्यक्रम में उत्कर्ष कुमार, मोहम्मद फारूक खान, मोहम्मद कासिम हुसैन, मोहम्मद मौज, प्रेम सिंह और गायत्री कुमारी मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version