Motihari: जान खान रॉयल-11 ने उत्तरी जिरात गाछी टोला वारियर्स को हराया

बथना में बथना प्रीमियर लीग फर्स्ट सीजन नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.

By HIMANSHU KUMAR | April 16, 2025 6:04 PM
Motihari: जान खान रॉयल-11 ने उत्तरी जिरात गाछी टोला वारियर्स को हराया

Motihari: केसरिया. प्रखण्ड क्षेत्र के बथना में बथना प्रीमियर लीग फर्स्ट सीजन नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन मंगलवार की शाम केसरिया विधायक शालिनी मिश्रा, बिजधरी थानाध्यक्ष राजीव कुमार सहित अन्य आगत अतिथियों ने किया. इस दौरान विधायक ने कहा कि ऐसा आयोजन ग्रामीण परिवेश के खेल प्रतिभा को बढ़ावा देगा. ग्रामीण स्तर पर भी बेहतर खिलाड़ी हैं. ऐसे खिलाड़ियों के लिए ऐसा आयोजन एक बेहतर प्लेटफार्म है. प्रथम नाईट का मैच जिरात गाछी टोला वारियर्स बनाम जान खान टोला रॉयल-11 के बीच खेला गया, जिसमें जिरात गाछी टोला वारियर्स के कप्तान हासिब खान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया, जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए जान खान रॉयल-11 की टीम ने निर्धारित ओवर में 102 रन का लक्ष्य दिया. जवाब में उतरी जिरात गाछी टोला वारियर्स की टीम 91 रन पर सिमट गई, जिसके बाद जान खान रॉयल-11 की टीम ने जीत दर्ज कर ली.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version