जनप्रगति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सहित एक महिला की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

डुमरियाघाट थाने के जलवा टोला के पास एनएच 27 पर सड़क हादसे में एक राजनीतिक दल के प्रदेश अध्यक्ष सहित केसरिया विधान सभा के संभावित महिला प्रत्याशी की मौत हो गयी.

By RANJEET THAKUR | May 25, 2025 11:01 PM
feature

मोतिहारी . डुमरियाघाट थाने के जलवा टोला के पास एनएच 27 पर सड़क हादसे में एक राजनीतिक दल के प्रदेश अध्यक्ष सहित केसरिया विधान सभा के संभावित महिला प्रत्याशी की मौत हो गयी. मृतक नीरज कुमार (46) शहर के बलुआ टाल व ज्ञानती देवी (40) केसरिया नया गांव की रहने वाली थीं. नीरज जनप्रगति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष थे, जबकि ज्ञानती उक्त पार्टी की केसरिया विधानसभा की संभावित प्रत्याशी थीं. नीरज चार-पांच लोगों के साथ कार पर सवार होकर पार्टी के प्रदेश स्तरीय बैठक में भाग लेने लखनऊ जा रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार कार जलवा टोला के पास सड़क किनारे खड़ी ट्रक में जा घुसी. नीरज की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि ज्ञानती को इलाज के लिए ले जाया गया, जहां बीच रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. यह दर्दनाक हादसा रविवार सुबह करीब दो बजे के आसपास की है. कार ज्ञानती देवी का पति मुन्ना कुमार चला रहा था. नीरज चालक के बगल वाली सीट पर बैठे थे. वहीं ज्ञानती व चंद्रशेखर प्रसाद सहित एक मासूम बच्चा पीछे वाली सीट पर थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची. गैस कटर से काट कारकर नीरज का शव निकाला गया. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है. परिजनों ने आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. घटना की खबर मिलते ही मृतकों के घर में कोहराम मचा गया. परिजनों का रो-रो का बुरा हाल है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version