Motihari: सत्य, अहिंसा और शांति की भूमि है जसौलीपट्टी : डॉ दाधीच

चम्पारण सत्याग्रह स्मृति दिवस पर जसौली पट्टी में गोष्ठी की शुरुआत महात्मा गांधी एवं लोमराज सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की गयी.

By HIMANSHU KUMAR | April 16, 2025 6:06 PM
feature

Motihari: कोटवा. चम्पारण सत्याग्रह स्मृति दिवस पर जसौली पट्टी में गोष्ठी की शुरुआत महात्मा गांधी एवं लोमराज सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की गयी. इस अवसर पर राजन कुमार सिंह एवं नीरज कुमार सिंह के द्वारा आगत अतिथियों का अंगवस्त्र से स्वागत किया गया. महात्मा गांधी की कर्म भूमि लोमराज बाबू की जन्मभूमि जसौली पट्टी सत्य,अहिंसा और शांति की भूमि है. इस भूमि को नमन करता हूं. उक्त बातें महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी के गांधी शांति अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जुगल किशोर दाधीच ने विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए कही. वहीं सहायक आचार्य गांधी शांति अध्ययन विभाग के डॉ अभय कुमार विक्रम चंपारण सत्याग्रह स्मृति दिवस के अवसर पर जसौली पट्टी में एक आयोजन किया गया, जिसमें गांव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए और गांधी दर्शन पर चिंतन किया गया. इस दौरान बीडीओ सरीना आजाद एवं अंचलाधिकारी मोनिका आनन्द ने अवसर विशेष पर गांधी जी एवं लोमराज सिंह को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए युवाओं से गांधी दर्शन पढ़ने और उसे जीवन में उतारने को कही. गोष्ठी की अध्यक्षता उपेन्द्र कुमार सिंह ,संचालन विनय कुमार, धन्यवाद ज्ञापन रामश्रेष्ठ बैठा ने की. बताते चलें कि 16 अप्रैल 19 17 को गांधी जी जसौली पट्टी के लिए यात्रा की थी. उसी स्मृति में प्रतिवर्ष स्मृति दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर नवनीत कुमार गिरि, अरुण कुमार सिंह, कमलेश कुमार सिंह, अखिलेश कुमार सिंह, सुनील कुमार दास, राजीव रंजन जगरनाथ भगत, अभिनव सिंह , श्रवण पासवान के साथ दर्जनों युवक उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version