Motihari : बंजरिया. प्रखंड के जटवा पुल चौक स्थित जदयू कार्यालय में बाबा साहब का जयंती मनायी गई. जिसका अध्यक्षता जदयू सह बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष क्यामूल हक ने की. मुख्य अतिथि जदयू नेता विशाल कुमार शाह ने कहा कि “बाबा साहेब ” ने जो संविधान देश को दिया है जिसकी बदौलत आज देश का हर नागरिक को समान अधिकार मिला और गरीब और पिछड़ों को उनका अधिकार मिल सका.मौके पर बीस सूत्री उपाध्यक्ष सह बीजेपी मंडल अध्यक्ष सुरेश प्रसाद, राजदेव सहनी, नबी हसन, कमरे आजम, हरी नारायण सहनी, एजाज आलम, मनोज पासवान, प्रमोद कुमार, राम शिवमंगल यादव, मजरूल हक, सत्यनारायण सहनी सहित अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें