Motihari : पताही .थाना क्षेत्र के महमादा गांव के शिक्षिका नीलम सिंह पति शशिकांत सिंह के बंद घर में अज्ञात चोरों द्वारा मेन गेट का ताला तोड़कर लाखों रुपये मूल्य के आभूषण एवं 1 लाख 59 हजार रुपये की चोरी कर लिया गया है. शशिकांत सिंह अपने पत्नी के साथ केसरिया में रहते है. उनकी पत्नी नीलम सिंह प्ल्स में बीपीएस शिक्षिका है . चोरी की घटना को लेकर शिक्षिका के पति शशिकांत सिह द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है . दिये गये आवेदन में कहा है कि पड़ोसी द्वारा घर के मेन गेट का ताला टूटे होने का सूचना दिया गया . सूचना पर जब घर पहुचे तो घर के अंदर रूम का ताला तोड़कर गोदरेज तोड़कर चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. चाेरी गये आभूषणों में सोने का टिका, नथिया, मटरमाला, बाली, चैन, झुमका, अंगूठी तीन, मंगलसूत्र आदि सहित चांदी का सिक्का, बिछिया एवं पायल शामिल है. शशिकांत सिंह ने बताया कि लगभग 13 लाख का आभूषण एवं नगद 1 लाख 59 हजार का चोरी हुआ है. थानाध्यक्ष विनीत कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें