Motihari : रोटेरियन में समाज को सकारात्मक दिशा देने की है क्षमता :विपिन

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विपिन चाचान ने अपने संबोधन में रोटरी की दोनों संस्थाओं की आयोजित संयुक्त कार्यक्रम को मिशाल बताया.

By RANJEET THAKUR | May 4, 2025 9:56 PM
an image

मोतिहारी. शहर अंतर्गत जानपुल स्थित एक होटल परिसर में रोटरी 3250 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विपिन चाचान के आधिकारिक दौरे को लेकर रोटरी क्लब व रोटरी लेक टाउन की ओर से संयुक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ. विवेक गौरव ने की, जबकि संचालन सचिव अरविंद सर्राफ ने किया. डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विपिन चाचान ने अपने संबोधन में रोटरी की दोनों संस्थाओं की आयोजित संयुक्त कार्यक्रम को मिशाल बताया. कहा कि रोटरी की कई विंग हैं. ऐसा कम ही देखने को मिला है, जब किसी भी संस्था की दो विंग एक साथ संयुक्त कार्यक्रम का आयोजन कर रही हो. कहा कि रोटरी समाज सेवा का बढ़िया प्लेटफार्म है. इसकी जानकारी आम जनों तक पहुंचाना रोटरी के सदस्यों की जिम्मेदारी है. सिर्फ काम करने से रोटरी सदस्यों की जिम्मेदारी खत्म नहीं हो जाती, बल्कि उस कार्य के बारे में आम जनता को अवगत कराना भी उतना ही महत्वपूर्ण है. चाचान ने कहा कि हर रोटेरियन में समाज को सकारात्मक दिशा देने की क्षमता है. अध्यक्ष डॉ. विवेक गौरव ने रोटरी ने चालू सत्र में आयोजित कार्यक्रमों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की. मौके पर रोटरी लेक टाउन के रिजनल डायरेक्टर देवप्रिय मुखर्जी, असिस्टेंट गवर्नर स्टेनलई पिल्लैय, लेक टाउन की अध्यक्ष रोहित गुप्ता, सचिव प्रियंका सरकार, रो. अभिमन्यु कुमार, कृष्णा राजगढ़िया, डॉ. अमित, डॉ. आलोक, राकेश गुप्ता, संजय जायसवाल, महेश प्रसाद, रोहित साह, मीना मिश्रा सहित बड़ी संख्या में दोनों संस्था के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे. इस दौरान रोटरी की ओर से पांच कामकाजी महिलाओं को नि:शुल्क साइकिल का वितरण किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version