Motihari: 117 लोगों के खाेये मोबाइल मिलने के बाद हर्ष

विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान के तहत मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 117 लोगों को उनके वास्तविक हकदार को मोबाइल साैंप दिया गया

By SN SATYARTHI | June 3, 2025 6:32 PM
an image

Motihari: मोतिहारी. जिले में खोये एवं चोरी हुए मोबाइल बरामदगी को लेकर पुलिस विभाग द्वारा चलाये गये विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान के तहत मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 117 लोगों को उनके वास्तविक हकदार को मोबाइल साैंप दिया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 20 लाख 50 हजार रुपया है. पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जिसमें तकनीकी एवं वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर कुल 117 मोबाइल बरामद किया गया और उनके वास्तविक स्वामी जिसमें विद्यार्थियों के 20, गृहिणियों के आठ, किसानों को 16, शिक्षकों के चार, पुलिस कर्मियों के दो, बैंककर्मियों के एक, बिजली मिस्त्री के छह, अधिवक्ता के दो मोबाइल शामिल है, उन्हें सौप दिया गया. साइबर थाना के डीएसपी अभिनव पराशर ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान बताया कि जिले में अब तक ऑपरेशन मुस्कान के तहत 15 चरणों में 1470 मोबाइल को उनके वास्तविक मालिकों को सौंपा जा चुका है, जिसकी अनुमानित कीमत तीन करोड़ एक लाख एक हजार है. इस छापामारी टीम में पुअनि मनीष कुमार प्रभारी जिला आसूचना इकाई मोतिहारी, सअनि निक्कू कुमार, सिपाही चंदन कुमार पासवान, ललन कुमार व जिला के सभी थानाध्यक्ष शामिल थे. इधर लोगों को खोए हुए मोबाइल मिलने के बाद खुशे से चेहरा प्रफुल्लित हो उठा था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version