Motihari: रूद्र महायज्ञ को लेकर निकाली गयी भव्य कलशयात्रा

नगर परिषद क्षेत्र के कुंअवा रोड स्थित शनि मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय रूद्र महायज्ञ व प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी.

By HIMANSHU KUMAR | April 30, 2025 4:10 PM
feature

Motihari: चकिया. नगर परिषद क्षेत्र के कुंअवा रोड स्थित शनि मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय रूद्र महायज्ञ व प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा यज्ञ स्थल से निकल कर केसरिया रोड, मधुबन रोड होते हुए बाराघाट स्थित बुढ़ी गंडक नदी पहुंची.जहां आचार्य शशिरंजन पांडे के सानिध्य में मुख्य यजमान राधेश्याम प्रसाद व अन्य श्रद्धालुओं ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन कर जलबोझी की.कलशयात्रा में हजारों की संख्या में पुरुष व महिला श्रद्धालु शामिल हुए. हाथी-घोड़े व गाजे-बाजे के साथ निकाली गई कलशयात्रा के दौरान पूरा वातावरण हर हर महादेव के जयकारों से गूंजायमान हो गया. नौ दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ गुरुवार को स्तंभ व द्वार पूजन से होगा.शुक्रवार को अरणी मंथन व हवन किया जाएगा.बुधवार सात मई को गणपति,मां विश्वेश्वरी, हनुमान जी तथा शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा तथा आम और महुआ विवाह का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. गुरुवार आठ मई को हवन पूर्णाहुति और भंडारे के साथ महायज्ञ का समापन होगा. महायज्ञ के दौरान प्रतिदिन बनारस से पधारे पं धर्मेंद्र शास्त्री के द्वारा कथा वाचन किया जाएगा.इस दौरान बाहर से आए कलाकारों द्वारा प्रतिदिन रामलीला का मंचन भी किया जाएगा. सभी कार्यक्रम शनि मंदिर के पुरोहित कमलेश्वर दास के नेतृत्व में किए जाएंगे. मौके पर अवधेश प्रसाद, सत्यनारायण प्रसाद,राजन प्रसाद, शंकर ठाकुर,विक्की गुप्ता, उपेन्द्र गुप्ता, मनोज गुप्ता, अवधेश ठाकुर सहित महायज्ञ समिति के सभी सदस्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version