Motihari: कल्याणपुर के पंचायत रोजगार सेवक के तीन वार्षिक वेतन पर लगी रोक

उप विकास आयुक्त ने कल्याणपुर प्रखंड के दिलावरपुर पंचायत के रोजगार सेवक आलोक कुमार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.

By INTEJARUL HAQ | June 17, 2025 6:08 PM
an image

Motihari: मोतिहारी. उप विकास आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार ने मास्टररोल में हुई गड़बड़ी को गंभीरता से लिया है और कल्याणपुर प्रखंड के दिलावरपुर पंचायत के रोजगार सेवक आलोक कुमार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.डीडीसी ने दोषी रोजगार सेवक तीन वार्षिक वेतन पर रोक लगा दी है. रोजगार सेवक पर लगे आरोपों की जांच संयुक्त स्थलीय जांच कार्यपालक अभियंता (मनरेगा) जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) से करायी गयी थी. जांच प्रतिवेदन में सभी आरोप सही पाया गया है. मनरेगा एमआईएस पर मस्टर रौल संख्या-1529, 1530, 1531, 1532, 1533 एवं 1534 निर्गत करने के बावजूद इन सभी में मजदूरों की उपस्थिति को शून्य दिख्राया गया है. गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर पहले स्पष्टीकरण पुछा गया,जिसका संतोषजनक जवाब नहीं मिला. जिसे गंभीरता से लेते हुए यह कार्रवाई की गयी. रोजगार सेवक श्री कुमार को यह मौका दिया गया है कि इस दण्ड आदेश के विरुद्ध 30 दिनों के अन्दर अपीलीय प्राधिकार के समक्ष अपीलीय आवेदन दे सकते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version