सिकरहना. कृषि विग्यान केन्द्र पीपराकोठी के सौजन्य से रविवार को कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र के समनपुर एवं बरवा खूर्द गांव में विकसित कृषि संकल्प कार्यक्रम के तहत किसान चौपाल का आयोजन किया गया. केन्द्र सरकार के निर्देश पर 29 मई से 12 जून तक देश के प्रमुख खेती किसानी वाली जगहों पर किसान चौपाल का आयोजन किया जाना हैं. कार्यक्रम में किसानों को उनकी आमदनी बढ़ाने, कम लागत में ज्यादा पैदावार उपजाने, नये नये कृषि यंत्रों एवं आधुनिक तकनीक से खेती करने की जानकारी दी जा रही हैं.इस दौरान किसानों को जैविक खेती, मोटे अनाज का पैदावार करने, नकदी फसलें उपजाने के प्रति जागरूक किया गया.मौके पर कृषि विग्यान केन्द्र पीपराकोठी के प्रधान वैज्ञानिक डॉ अरविंद सिंह, डॉ राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा के फसल विशेषज्ञ डॉ नवनीत कुमार, गन्ना विशेषज्ञ डॉ कायत,कीट रोग विशेषज्ञ डॉ अनिल कुमार,कृषि समन्वयक ललित कुमार प्रसाद, आत्मा अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह सहित पूसा एवं पिपराकोठी के कृषि वैज्ञानिक मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें