Motihari: भारत के महान सपूत व वीर योद्धा थे बाबू कुंवर सिंह

वीर शीरोमणि बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती सदर प्रखंड के रूपडीह गांव में धूम धाम से मनायी गयी.

By SATENDRA PRASAD SAT | April 23, 2025 10:12 PM
feature

Motihari: मोतिहारी. वीर शीरोमणि बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती सदर प्रखंड के रूपडीह गांव में धूम धाम से मनायी गयी. कार्यक्रम बबलू सिंह के आवासीय परिसर के सामने ब्रह्म स्थान के प्रागंण में आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता जदयू के वरिष्ठ नेता अमरेन्द्र सिंह ने किया. इस जदयू नेता ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह 80 वर्ष की उम्र में भारत की आजादी के लिए अंग्रेजों से लड़ें और जीत हासिल किए. बाबू वीर कुंवर सिंह ने सन 1857 में जगदीशपुर गांव को अंग्रेजों के कब्जे से आजाद करवा कर वहां राष्ट्रीय ध्वज फहराया. मौके पर अजय कुमार गुप्ता,अशोक कुमार सिंह, सुनील भूषण ठाकुर, राकेश कुमार सिंह, आराधना सम्राट संजय कुमार रमण जी,सोनू कुशवाहा, ब्रजकिशोर पाण्डेय,गोविंद सिंह, शशी भूषण सिंह चुन्नू मिश्रा, रोहित गिरी, कुणाल सिंह, सन्नी सिंह,माधव सिंह,रामपुकार सिंह,जगरूप सहनी, प्रभू सहनी, जगेश्वर सहनी, आदर्श आनंद सिंह, शंभू राउत गोलू सिंह सहित सैकड़ों लोग कार्यक्रम में शामिल हुए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version