Motihari : पहाड़पुर. थाना क्षेत्र के मेला चौक स्थित पांडेय वस्त्रालय में शनिवार की देर रात अज्ञात चोरों ने दुकान से कपड़ा व नगद 65 हजार रुपये चुरा लिया है. मिली जानकारी के अनुसार दुकानदार प्रति दिन की भांति अपना दुकान खोलने रविवार की सुबह अपनी दुकान पर पहुंचा. दुकान खोलकर अंदर गया तो देखा कि दुकान एस्बेस्टस उपर से हटा है और सामान अस्त-व्यस्त स्थिति में पड़ा हुआ है. पीडित विजय कुमार पांडेय ने बताया कि काउंटर में रखा 65 हजार नगद रुपया व कपड़े चोरी कर ली गई है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर छानबीन में जुट गयी है. थानाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार ने बताया कि चोरी की घटना की जांच कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें