लालू यादव हो चुके हैं राजनीतिक रूप से नजरबंद, जदयू एमएलसी ने किया बड़ा दावा
Lalu Yadav : जदयू नेता ने कहा है कि बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव को राजनितिक रूप से हाउस अरेस्ट कर लिया गया है. लोगों को उनसे नहीं मिलने दिया जा रहा है.
By Paritosh Shahi | January 11, 2025 6:34 PM
Lalu Yadav : जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता नीरज कुमार ने मोतिहारी में राजद राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव को राजनीतिक रूप से नजरबंद करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब उन्हें न बोलने की आज़ादी है न घूमने की. उन्हें राजनीतिक रूप से नजरबंद कर दिया गया है. आगामी 16 जनवरी को मोतिहारी के गांधी मैदान में एनडीए नेताओं का जमावड़ा लगने वाला है. अगले विधानसभा चुनाव को लेकर यहां एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इसी को लेकर एनडीए गठबंधन के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें सभी दल के प्रवक्ता मौजूद थे.
मोतिहारी, बिहार: जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा "राजकुमार(तेजस्वी यादव) को राजनीति में नज़र का शिकार हो गए हैं। उन्हें श्रेय लेने की बीमारी हो गई है। हम इसका इलाज ढूंढ रहे हैं लेकिन मिल नहीं रहा है। वह हर चीज़ का श्रेय चाहते हैं लेकिन सच तो सच होता है। हम कहते हैं कि क्या वह… pic.twitter.com/ZI6AySqYDL
जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने तेजस्वी यादव को ‘राजकुमार’ बताते हुए कहा कि उन्हें श्रेय लेने का शौक हो गया है, इसलिए वे मुख्यमंत्री के सभी कार्यों का श्रेय लेने में लगे हैं. वे कहते हैं उन्होंने ही सुशासन स्थापित किया, उन्होंने ही बिहार में नौकरी भी दी. ऐसे में उन्हें चरवाहा विद्यालय का भी श्रेय लेना चाहिए और उसका फलाफल भी उनको बताना चाहिए. उन्होंने तेजस्वी यादव पर नजर दोष लगने का आरोप लगाते हुए कहा कि हमारा तो विकास बोलता है.
जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि लालू यादव को राजनीतिक रूप से नजरबंद कर लिया गया है. उनको लोगों से मिलने पर भी पाबंदी लगा दी गई है. पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की कार्यकर्ता दर्शन और संवाद यात्रा को लेकर नीरज कुमार ने कहा कि वे अभी टिकट के लिए ग्राहक खोजने निकले हैं. वे उम्मीदवार खोजने के लिए निकले हैं. उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूर्व मंत्री आलोक मेहता के ठिकानों पर की गई छापेमारी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि घोटाले का इतना शौक है कि वैशाली, जो लोकतंत्र की जननी रही है, वहां भी घोटाला. आखिर चुनाव जीतने के लिए कितना पैसा चाहिए.
यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .