Motihari: मोतिहारी में आरोपी के दरवाजे हुआ अंतिम संस्कार, जमीनी विवाद में हुई थी हत्या

Motihari: मोतिहारी में एक जमीनी विवाद में संजय राय की निर्ममता से हत्या कर दी गई. उनकी पत्नी ने हत्या का आरोप शिवपूजन राय और अन्य आरोपियों पर लगाया. घटना के बाद मृतक के परिवार ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

By Paritosh Shahi | May 5, 2025 5:13 PM
feature

Motihari, सुजीत पाठक मोतिहारी: मोतिहारी जिला के बिजधरी थाना क्षेत्र में रविवार को एक जमीनी विवाद के चलते संजय कुमार की हत्या कर दी गई. मृतक संजय राय की पत्नी कविता देवी ने मामले में 10 लोगों को नामजद और आधा दर्जन अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी शिवलोचन राय को गिरफ्तार कर लिया. कविता देवी ने बताया कि संजय रविवार सुबह शौच के लिए जा रहे थे. उसी वक्त आरोपियों ने उन पर रॉड और धारदार हथियार से हमला कर दिया. इसके चलते वह बुरी तरह घायल हो गए और अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.

क्या आरोप लगाया

कविता देवी ने आरोप लगाया कि हत्या के बाद आरोपियों ने उनके घर में घुसकर जरूरी जमीनी कागजात, 30 हजार रुपये और अन्य कीमती सामान लूट लिया. घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए हैं. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है और अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

घर का इकलौता कमाने वाला था संजय, पांच मासूम बच्चों हुए अनाथ

संजय अपने घर का इकलौता कमाने वाला था. वह भाई में भी अकेला था. उसके चार संतान, जिसमे दो पुत्री व तीन पुत्र हैं. सबसे बड़ी पुत्री सिंधु है, जो थोड़ी समझदार है. बाकि चारों बच्चे अभी नादान हैं. पति की मौत से आहत कविता देवी सदर अस्पताल में कलेजा पीट-पीट कर रो रही थी. उसके पांचों मासूम बच्चे उसे ढांढस बंधाने में लगे थे. कोई मां के आंसू पोछ रहा था तो काेई गले से लगा चुप करा रहा था.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

आरोपी के घर से सामने हुआ अंतिम संस्कार

संजय की मौत के बाद उनका परिवार और आसपास के लोग गहरे शोक में हैं. रविवार को संजय का शव पोस्टमार्टम के बाद घर लाया गया. इसके बाद परिजन और गांववाले आरोपी शिवपूजन राय के घर के सामने शव रखकर जिला पुलिस कप्तान को बुलाने की मांग करने लगे. पुलिस और स्थानीय लोगों के प्रयासों के बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए. सोमवार को करीब दस बजे संजय का अंतिम संस्कार आरोपी शिवपूजन राय के घर के सामने किया गया.

इसे भी पढ़ें: बिहार के सभी जिलों में अगले 24 घंटे होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version