Motihari: प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को मिल कर बनाएं अभूतपूर्व : नित्यानंद राय

प्रधानमंत्री मोदी के मोतिहारी में होने वाले कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने एक समीक्षात्मक बैठक की.

By HIMANSHU KUMAR | July 17, 2025 5:08 PM
an image

Motihari: चकिया. प्रधानमंत्री मोदी के मोतिहारी में होने वाले कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने एक समीक्षात्मक बैठक की. स्थानीय व्यापार मंडल में आयोजित इस बैठक में बड़ी संख्या में विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आए कार्यकर्ता शामिल हुए. मौके पर मुख्य अतिथि केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि हम सभी इस कार्यक्रम को अभूतपूर्व बनाने में अपना योगदान करें.उन्होने उपस्थित कार्यकर्ताओं को अपने साथ कम से कम पांच लोगों को लेकर सभास्थल पर पहुंचने की अपील की. इसके पूर्व स्वागत भाषण में स्थानीय विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव ने कार्यक्रम को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से लगभग ग्यारह सौ छोटी-बड़ी गाड़ियों की व्यवस्था की गई है. सभा में जाने वाले सभी कार्यकर्ताओं के नाश्ता पानी का प्रबंध भी चिंतामनपुर में किया गया है.विधायक ने बताया कि सभा में जाने के लिए मेहसी से ट्रेन की भी व्यवस्था है. इसके बावजूद अगर कोई कार्यकर्ता छूट रहा हो तो वह संपर्क करें हम उसकी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके पूर्व नगर अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता उर्फ विजय श्री के नेतृत्व में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने स्थानीय एनएच पर केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया.कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं ने केन्द्रीय मंत्री को अंगवस्त्र और पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया.कार्यक्रम का संचालन रोहित सिंह ने तथा धन्यवाद ज्ञापन संजय चौधरी ने किया. इस मौके पर मिथलेश कुमार, कन्हैया सिंह, डॉ बच्चा प्रसाद, कृष्णा शर्मा, सिकंदर यादव,दीपक पासवान, प्रवीण सम्राट,ललन यादव,अजय यादव,अरशद आलम, श्यामनंदन राम, संदीप तुलस्यान,नीरज यादव, श्यामा तोदी,विशंभर तुलस्यान,माला सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version