Motihari : अगले 24 घंटे में तेज हवा के साथ कहीं कही हल्की वर्षा की संभावना
मौसमीय वेधशाला पूसा के आकलन के अनुसार 7 से 11 मई के बीच उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के से मध्यम बादल देखे जा सकते हैं.
By SN SATYARTHI | May 6, 2025 5:55 PM
Motihari : मोतिहारी. मौसमीय वेधशाला पूसा के आकलन के अनुसार 7 से 11 मई के बीच उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के से मध्यम बादल देखे जा सकते हैं. अगले 24 घंटों में गरज वाले बादल बनने के साथ कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने की सम्भावना बनी रहेगी. उसके बाद मौसम शुष्क रहने की सम्भावना है. न्यूनतम तापमान 23-26 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है.
किसानों को समसामयिक सुझाव
अगले 12-24 घंटों में गरज वाले बादल बनने के साथ-साथ वर्षा होने की संभावना को देखते हुए किसान भाइयों को कृषि कार्य में सावधानी बरतने की सलाह दी गयी है. रबी मक्का की कटनी तथा सुखाने का काम सावधानीपूर्वक करें. जिस किसान भाई को कीटनाशकों का छिड़काव करना है वो किसान आसमान साफ रहने पर करें या वर्षा न होने की स्थिति में करें.
15 मई से करें अदरक व हल्दी की बुआई
उरद व मूंग फसल में मोजैक वायरस से ग्रस्त पौधों को उखार दें.
ओल के गजेन्द्र किस्म की रोपाई संपन्न करें। प्रत्येक 0.5 किलोग्राम के कन्द की रोपनी के लिए दूरी 75×75 से० मी० रखें। 0.5 किलोग्राम से कम वजन की कंद की रोपाई नहीं करे।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .