Motihari: रक्सौल. शहर के मेन रोड स्थित एक आवासीय होटल में लायंस क्लब ऑफ रक्सौल की लायनिस्टिक वर्ष 2025-2026 की प्रथम मासिक बैठक क्लब अध्यक्ष लायन बिमल सर्राफ की अध्यक्षता में साथ में सचिव लायन मोहम्मद निजामुद्दीन एवं कोषाध्यक्ष लायन अमित कुमार की उपस्थिति में संपन्न हुई. इस दौरान सभी सदस्यों की सहमति से ये निर्णय लिया गया कि हजारीमल उच्च विद्यालय में पौधारोपण , रक्सौल स्टेशन परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, सावन महोत्सव साथ ही 15 अगस्त को ध्वजारोहण करना है. लायंस इंटरनेशनल अपने सामाजिक दायित्वों को ध्यान में रखते हुए, समय-समय पर ऐसे आयोजन करती रहती है. पर्यावरण के असंतुलित व्यवहार को देखते हुए पौधारोपण करना बहुत आवश्यक है. मौके पर शंभू प्रसाद चौरसिया, गणेश धानोठिया, नारायण रूगंटा, साइमन रेक्स, वसंत जालान, संजय गुप्ता, हरीश खत्री, हेमंत अग्रवाल, राजू गुप्ता, प्रियंका सोनी, पूनम सर्राफ, नूतन चौरसिया, सीमा वर्णवाल सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें