Motihari: 365 नेत्र ऑपरेशन के लक्ष्य के साथ लायंस कपल क्लब का पदस्थापना समारोह संपन्न

स्थानीय होटल के सभागार में लायंस कपल क्लब का पदस्थापना समारोह गरिमामयी माहौल में संपन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता लायन चंदेश्वर मिश्रा ने की.

By RANJEET THAKUR | August 3, 2025 5:50 PM
an image

मोतिहारी. स्थानीय होटल के सभागार में लायंस कपल क्लब का पदस्थापना समारोह गरिमामयी माहौल में संपन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता लायन चंदेश्वर मिश्रा ने की. साथ ही मंच पर उप जिला पाल संगीता नंदा, पूर्व जिला पाल वीणा गुप्ता, उप जिला पाल अविनाश कुमार की उपस्थिति उल्लेखनीय रही. क्लब सचिव लायन नवीन निशांत ने सत्र 2024-25 का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। तत्पश्चात निवर्तमान अध्यक्ष लायन चंदू मिश्रा ने अपने कार्यकाल का विवरण दिया और 17 विशिष्ट सदस्यों को पुरस्कार प्रदान किए. लायन ऑफ द ईयर का सम्मान लायन अंगद सिंह एवं लायन अनीता सिंह को प्रदान किया गया. लायन चंदू मिश्रा ने अपना कॉलर नवनिर्वाचित अध्यक्ष रेणु लोहिया (2025-26) को सौंपा और उन्हें विधिवत अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई. नव निर्वाचित अध्यक्ष रेणु लोहिया ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में क्लब का लक्ष्य “हर दिन एक नेत्र ऑपरेशन ” घोषित किया। उन्होंने बताया कि पूरे वर्ष में कुल 365 नेत्र ऑपरेशन कराने का संकल्प लिया गया है.डॉ. आशुतोष शरण द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया, मंच संचालन लायन अंगद सिंह ने तथा डॉ. खुशबू ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version