Motihari: लायंस क्वेस्ट कार्यक्रम चरित्र निर्माण के लिए जरूरी : डीडीसी

लायंस क्वेस्ट इंडिया फाउंडेशन के तत्वावधान में चल रहे आर्य विद्यापीठ में दो दिवसीय टीचर्स ट्रेनिंग वर्कशॉप का समापन प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए किया गया.

By HIMANSHU KUMAR | April 29, 2025 5:09 PM
Motihari: लायंस क्वेस्ट कार्यक्रम चरित्र निर्माण के लिए जरूरी : डीडीसी

Motihari: मोतिहारी. लायंस क्वेस्ट इंडिया फाउंडेशन के तत्वावधान में चल रहे आर्य विद्यापीठ में दो दिवसीय टीचर्स ट्रेनिंग वर्कशॉप का समापन प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए किया गया, जिसके मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त शम्भू शरण पाण्डेय व विशिष्ट अतिथि डीआरडीए के निदेशक जयराम चौरसिया रहे। अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र, प्रतिक चिन्ह एवं पौधा से विद्यालय की प्राचार्या पारमिता सरकार ने किया. मुख्य अतिथि श्री पाण्डेय ने अपने वक्तव्य में प्रशिक्षित शिक्षकों और आयोजनकर्ता ईस्ट चम्पारण लायंस क्लब के सदस्यों को बधाई देते हुए क्वेस्ट को एक सकारात्मक योजना बताते हुए कहा की छात्र युवाओं में भावात्मक ज्ञान से ही चरित्र निर्माण संभव है, जिस दिशा में लायंस क्वेस्ट इंडिया फाउंडेशन एक अग्रिम भूमिका विश्व स्तर पर संचालित कर रही है. डीडीसी ने बिहार क्वेस्ट चेयरपर्सन लायन सत्यम वत्स के उत्कृष्ट शिक्षण व सामाजिक कार्यों को सराहते हुए अंतराष्ट्रीय प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया. वहीं क्वेस्ट कोऑर्डिनेटर के रूप में जोन चेयरपर्सन -12 लायन सुजीत सिंह ने विद्यालय प्रबंधन को यथा शीघ्र क्वेस्ट पाठ्यक्रम को प्रारम्भ करने की सलाह देते हुए कहा की क्वेस्ट जैसा विश्व स्तरीय प्रोजेक्ट चम्पारण क्षेत्र में पहली बार हुआ है जो चम्पारण के लिए गर्व का विषय है. कार्यक्रम का कुशल प्रबंधन विद्यालय के प्रबंध निदेशक लायन रंजीत कुमार द्वारा किया गया. वहीं आयोजन में शामिल क्वेस्ट कोऑर्डिनेटर सुजीत सिंह, क्लब अध्यक्ष चन्दन कुमार, सचिव पवन पुनीत चौधरी, आर्य विद्यापीठ के निदेशक रंजीत कुमार, प्राचार्या पारामिता सरकार को क्वेस्ट के सफल संचालक के उपलक्ष्य में डीडीसी व इंटरनेशनल ट्रेनर मनीषा घंटी ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया. वहीं सभी शिक्षकों को सफल प्रशिक्षण के उपलक्ष्य में टीटीडब्लू प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. कार्यक्रम के दौरान लायंस क्लब ऑफ़ चकिया के संरक्षक अनिल यादव, सचिव कुंवर संदीप, निदेशक दिपक कुमार सिंह एवं ईस्ट चम्पारण लायंस क्लब के लायन सुधांशु रंजन उपस्थित रहे. क्वेस्ट में शामिल अतिथियों प्रशिक्षित शिक्षकों व विद्यालय प्रबंधन को क्लब अध्यक्ष लायन चन्दन कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version