Lightning Video Live: मोतिहारी में बिजली गिरने का लाइव वीडियो आया सामने, जान बचाने के लिए भागने लगे लोग

Lightning Video Live: बिहार में गुरुवार को हुई बारिश, आंधी- तूफ़ान ने कई लोगों की जान ले ली. सर्वाधिक नुकसान नालंदा में हुआ. यहां पेड़ और दीवार के दबकर 20 लोगों की मौत हो गई. इसी दौरान बिहार के मोतिहारी जिले से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ताड़ के पेड़ पर बिजली गिर रही है.

By Paritosh Shahi | April 10, 2025 8:50 PM
an image

Lightning Video Live, सुजीत पाठक: मोतिहारी के रक्सौल प्रखंड के सिहोरवा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से अफरा -तफरी का माहौल हो गया. तेज बारिश के दौरान हुई वज्रपात गांव के बीचो-बीच स्थित ताड़ के पेड़ पर हो गया. तेज हवा और गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने से ग्रामीण अपने घरों से निकलकर बाहर सुरक्षित स्थान की ओर भागने लगे. कुछ समय के लिए स्थिति काफी पैनिक हो गई. दिनभर तेज हुई बारिश और तेज हवा से आम- जीवन काफी प्रभावित दिखा. ग्रामीणों ने बताया की आकाशीय बिजली ताड के पेड़ पर गिरने से आग की लपटे उठने लगी और तेज हवा के कारण स्थिति और भयावाह दिखने लगी. इस घटना के कारण स्थानीय लोग दहशत में दिखे और गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version