Motihari: सनातियों के रक्षक थे भगवान परशुराम : युवा ब्राह्मण संघ

भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम का मंगलवार को विभिन्न संगठनों द्वारा धूमधाम से जयंती मनायी गयी.

By HIMANSHU KUMAR | April 29, 2025 5:54 PM
feature

Motihari: मोतिहारी. भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम का मंगलवार को विभिन्न संगठनों द्वारा धूमधाम से जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर आर्ष विद्या शिक्षण प्रशिक्षण सेवा संस्थान वेद विद्यालय में आयोजित परशुराम जयंती अत्यंत ही श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर परशुराम की पूजा-अर्चना की गयी तथा भजन-कीर्तन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा ब्राह्माण समाज के अध्यक्ष अभय कुमार मिश्र ने कहा कि भगवान परशुराम का जीवन समर्पण, न्याय और धर्म की रक्षा का प्रतीक है. वहीं प्राचार्य सुशील कुमार पांडेय ने कहा कि सनातियों के संरक्षक, न्यायप्रिय और पराक्रमी योद्धा के रूप में याद किया जाता रहा है. बताया कि प्रदोष संध्याकाल में तृतीय तिथि मिलन के कारण यह जयंती 29 अप्रैल मंगलवार से कल तक मनाया जायेगा. कहा कि भगवान परशुराम को भगवान महादेव की कृपा से अमोध अस्द्ध प्रदान किया था, जो परशु (फरसा) नाम से विख्यात है, जो हमेशा धारण किये रहते है, जिसके कारण परशुराम के नाम से विख्यात हुए. इनके द्वारा निर्मित एक कल्प सूत्र है जो परशुराम कल्पसूत्र के नाम से प्रसिद्ध है. इसकी उपासना से अक्षय फलाें की प्राप्ति होती है और मनुष्य दीर्घायु होता है. वहीं इस अवसर पर बुधवार को राष्ट्रीय ब्राह्माण संघ द्वारा राजेन्द्र नगर भवन में भी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इधर आर्ष विद्याय शिक्षण संस्थान में आयोजित कार्यक्रम को युवा ब्राह्माण संघ के उपाध्यक्ष कालीचरण पाठक, सुमन मिश्र, स्वर्णिम प्रभात, नवलकिशोर पांडेय, सोनू पांडेय, अभिषेक पांडेय, संतोष ओझा, राजीव कुमार पांडेय, आशुतोष द्विवेदी, महंत मनीष मिश्र, माधवशरण तिवारी, अमित मिश्र, मिथिलेश पाठक सहित अन्य लोग शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version