Motihari: रक्सौल. रथ पर सवार होकर भगवान शंकर सपरिवार, मंगलवार को नगर भ्रमण करने निकले. रथ पर सवार देवी-देवता के दर्शन को लेकर भक्तों में उत्साह देखा गया. श्री आशुतोष महादेव माता मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चल रहे पांच दिवसीय महायज्ञ को लेकर तीसरे दिन भगवान शिव, माता पार्वती के साथ शिव परिवार व अन्य देवी देवताओं की प्रतिमाओं को नगर भ्रमण कराया गया. डंकन रोड मित्र नगर में स्थित नव निर्मित मंदिर परिसर से गाजे-बाजे के साथ नगर भ्रमण पर देवी-देवाताओं की प्रतिमा निकाली गयी, जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल हुए. सजे-धजे रथ पर विराजमान भगवान शिव की दिव्य मूर्ति आकर्षण का केंद्र रही. प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का सबसे महत्वपूर्ण क्षण आया, जब विधि-विधानपूर्वक भगवान शिव की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है. वैदिक मंत्रोच्चारण, पूजा-अर्चना और विशेष अनुष्ठानों के बीच इस पावन क्षण का साक्षी बनने के लिए हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे. प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर रक्सौल में माहौल भक्तिमय हो गया है और सुबह से लेकर शाम तक वैदिक मंत्रोचारण के साथ-साथ भजन, हवन में लोग शामिल होकर पुण्य के भागी हो रहे है. मौके पर यज्ञाचार्य एवं सह संयोजक उमेश पाठक, अध्यक्ष धनंजय जयसवाल, सचिव अमित गुप्ता, कोषाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सोनू जयसवाल, कार्यालय प्रभारी एवं प्रवक्ता रितेश कुमार, मुख्य यजमान व ट्रस्ट महामंत्री जगदीश अग्रवाल व शांति अग्रवाल, संगठन मंत्री संजीव रंजन सिंह, राजीव जयसवाल, शंभू सर्राफ सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें