Motihari : मोतिहारी.शहर के एक मोहल्ले की लड़की के साथ घिनौना खेल खेला गया. लड़की के परिजनों ने जिस लड़के के साथ उसकी शादी तय की थी, उसी लड़के ने उसे बदनाम कर दिया. शादी तय होने के बाद लड़के ने लड़की को बहला-फुसला कर उसके इंस्ट्राग्राम का आइडी लिया. वह जब कोचिंग पढ़ने गयी तो उसे मिलने के लिए बुलाया. कोलड्रिंग में नशा मिला कर पिलाने के बाद बेहोश होने पर उसके साथ गलत संबंध बनाया. उसका वीडियो भी बना लिया. इधर, लड़की के पिता को जब पता चला कि लड़का पक्ष वाले का चरित्र ठीक नहीं है. तो उन्होंने उस घर में लड़की की शादी करने से इंकार कर दिया. इससे नाराज होकर लड़का व उसके भाई ने लड़की का गंदा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस घटना के बाद लड़की के पिता ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी ओजैर आलम और उसके भाई सोहेल आलम को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से दो मोबाइल बरामद हुआ है. मोबाइल में हथियार खरीद-फरोख्त व फायरिंग की तस्वीर के अलावा कई आपत्तिजनक वीडियो और फोटो भी है. दोनों आरोपी बंजरिया थाने के सिंघिया सागर के रहने वाले हैं. नगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने बताया कि प्राथमिकी के आधार पर गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. हथियार बरामदगी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गयी,लेकिन सफलता नहीं मिली. अनुसंधानकर्ता सुषमा कुमारी ने बताया कि लड़की की शादी ओजैर आलम से तय हुई थी. उसके विरुद्ध बंजरिया थाने में तीन आपराधिक मामले दर्ज है, जिसमे दो मामले में वह जेल भी जा चुका है. उसके पास से तीन चार आधार कार्ड मिले हैं, जिसपर नाम ओजैर आलम अंकित है, लेकिन सभी आधार कार्ड पर जन्म तिथि अलग-अलग है.
संबंधित खबर
और खबरें