Motihari: बढ़ते साइबर फ्रॉड को लेकर किया जागरूक, कहा-लालच से रहें दूर

सिटीजन फोरम ऑफ़ मोतिहारी के तत्वाधान में बढ़ते साइबर फ्रॉड एवं इसके संदर्भ में नागरिकों से अक्सर हो रही गलतियों के संदर्भ में मंगलवार को एक परिचर्चा का आयोजन किया गया.

By RAJNIKHIL BANJRIYA | June 17, 2025 4:01 PM
an image

Motihari: मोतिहारी. सिटीजन फोरम ऑफ़ मोतिहारी के तत्वाधान में बढ़ते साइबर फ्रॉड एवं इसके संदर्भ में नागरिकों से अक्सर हो रही गलतियों के संदर्भ में मंगलवार को एक परिचर्चा का आयोजन किया गया. इस परिचर्चा के मुख्य अतिथि साइबर क्राइम पुलिस उपाधीक्षक अभिनव पराशर थे. ट्रैफिक इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार ने नागरिकों के जिज्ञासा के संदर्भ में उत्तर एवं आगामी योजना का उल्लेख किया. डिजिटल क्रांति और तकनीक का जितना ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है उतना ज्यादा साइबर अपराधी सक्रिय होने लगे हैं. साइबर डीएसपी पराशर जी ने सोशल मीडिया या किसी तरह अपने निजी जानकारी को किसी से भी साझा करने से बचने की सलाह दी. नागरिक मूल रूप से दो कारणों से साइबर अपराधी के शिकार होते हैं, वह है लालच और डर. थोड़े से पैसे का लालच,सम्मान का लालच एवं अन्य प्रलोभन देकर अपराधी निजी जानकारी लेकर ब्लैकमेल करते हैं, उसके बाद डर दिखाकर नागरिकों को मजबूर कर देते हैं. परिचर्चा में नए अध्यक्ष अरूण कुमार, सचिव धर्मवर्धन प्रसाद, कोषाध्यक्ष डॉक्टर विवेक गौरव,मनीष कुमार, प्रोफेसर संध्या चौधरी एवं रणजीत कुमार तथा संरक्षक गण श्रीप्रकाश चौधरी, अधिवक्ता नरेंद्र देव, प्रोफेसर करमात्मा पांडे,बिंट्टी शर्मा, निशा गुप्ता, रविकृष्ण लोहिया, विवेक किशोर, इंजीनियर मुन्ना कुमार, पूर्व सचिव राम भजन, आराधना सम्राट संजय रमन, सुजीत कुमार गुप्ता, इं अजय आजाद इत्यादि सदस्य उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version