Motihari: महागठबंधन ने किया मतदाता पुनरीक्षण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, जलाया टायर

चुनाव आयोग के द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण का जब से आदेश आया है तब से बिहार के विपक्षियां पार्टियां आयोग के आदेश का विरोध कर रहा है.

By AJIT KUMAR SINGH | July 9, 2025 5:11 PM
an image

Motihari: रक्सौल. चुनाव आयोग के द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण का जब से आदेश आया है तब से बिहार के विपक्षियां पार्टियां आयोग के आदेश का विरोध कर रहा है. इसी के विरोध में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर बुधवार को बिहार बंदी के दौरान महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के द्वारा रक्सौल को भी बंद कराकर शहर के मेन रोड में धरना प्रदर्शन किया गया. महागठबंधन के कार्यकर्ता राजद नेता संतोष जायसवाल ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण का कार्य सरकार के द्वारा जो लागू कराया जा रहा है उससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. बहुत सारे मतदाता वोट देने से वंचित रह जाएगें. वही राजद नेता रामबाबू यादव ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर पूरे बिहार में आज मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में चक्का जाम किया गया है. वही राजद नेता सुरेश यादव ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण का कार्य चुनाव आयोग को रोकना चाहिए इससे बहुत सारे मतदाता चुनाव से वंचित रह जाएंगे. वहीं कांग्रेस नेता प्रो. अखिलेश दयाल ने कहा कि सरकार निष्पक्ष चुनाव नहीं कराना चाहती है. उन्होंने कहा कि यदि मतदाता पुनरीक्षण का कार्य वापस नहीं हुआ तो महागठबंधन के द्वारा आंदोलन को और तेज किया जाएगा. इसी को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर रक्सौल में बंदी कर विरोध प्रदर्शन किया गया. महागठबंधन के कार्यकर्ता सुबह सात बजे से सड़कों पर बैनर पोस्टर के साथ एकत्रित हुए व सड़क पर टायर जलाकर मतदाता पुनरीक्षण कानून का विरोध किया. इस दौरान महागठबंधन के कार्यकर्ता बैनर पोस्टर के साथ शहर में जुलूस निकाली व दुकानें बंद करने की अपील की. प्रदर्शन के दौरान किसी प्रकार की अनहोनी न हो इसको लेकर रक्सौल पुलिस तत्पर दिखी. कुल मिलाकर बंद का असर मिलाजुला दिखा. मौके पर राजद नेता संतोष जयसवाल, रामबाबू यादव, सुरेश यादव, मंजू साह, रवि मस्करा, मदन प्रसाद गुप्ता फखरूद्दीन आलम, सौरंजन कुमार, प्रमोद राय, बिजूल सिंह, कांग्रेस नेता प्रो. अखिलेश दयाल, मनोरंजन तिवारी, मजदूर संघ के महासचिव चंद्रशेखर कुमार, जाप नेता कृष्णा प्रसाद उर्फ नेता जी, श्रीकांत यादव, प्रेम यादव, मुम्ताज खान, अनिल राम, उमर अंसारी, मनोज पासवान, अनुज पटेल, आशा देवी, प्रमिला देवी, संध्या देवी, शांति देवी सहित सैकड़ों की संख्या में महागठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version