Motihari: हार्डवेयर व्यवसायी गोली कांड का मुख्य शूटर गिरफ्तार
हरसिद्धि पुलिस ने गायघाट के एक हार्डवेयर व्यवसायी कामता मिश्रा गोलीकांड के मुख्य 'शूटर को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर थाना क्षेत्र के बेरियाडीह से गिरफ्तार किया गया है.
By AJIT KUMAR SINGH | July 2, 2025 6:25 PM
Motihari: हरसिद्धि.
हरसिद्धि पुलिस ने गायघाट के एक हार्डवेयर व्यवसायी कामता मिश्रा गोलीकांड के मुख्य ”शूटर को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर थाना क्षेत्र के बेरियाडीह से गिरफ्तार किया गया है. अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत गायघाट चौक स्थित अपना हार्डवेयर के मालिक कामता मिश्रा को तीन अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मार दी गई थी, जिसमें कामता मिश्रा गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. मामले में पुलिस अधीक्षक द्वारा एसआईटी टीम का गठन किया गया था. जिसमें एसआईटी द्वारा मानवीय सूचना एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए मुख्य षड्यंत्रकारी में से एक अभियुक्त अमित श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. मंगलवार की रात्रि में सूचना मिली कि इस काण्ड के मुख्य शूटर अंकित कुमार पिता रामु सिंह ग्राम कुम्हार थाना-फेनहारा निवासी अपने दोस्तों के घर बेरियाडीह आया है. आनन-फानन में एसआईटी टीम ने वरीय पदाधिकारी को सूचना देते हुए बेरियाडीह पहुंच कर उसे गिरफ्तार किया. शूटर के पास से एक लोडेड पिस्टल, एक किलो आठ ग्राम मादक पदार्थ भी बरामद किया गया है. इस घटना में मुख्य कारण पैसे लेन देन का मामला सामने आया है. डीएसपी श्री कुमार ने बताया कि शूटर अंकित का घटना उपरांत मिलने वाले पैसे से नई बाइक खरीदने का योजना था. अन्य शूटर एवं षड्यंत्रकर्ता के विरुद्ध गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है. इस घटना में आधा दर्जन लोग संलिप्त है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शूटर के पास से घटना में प्रयुक्त पिस्टल, जिंदा गोली, मादक पदार्थ, एक मोबाइल बरामद हुआ है. वही पकड़े गए अपराधी के विरुद्ध कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज है. छापेमारी दल में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष सर्वेन्द कुमार सिन्हा, अपर थानाध्यक्ष मनीष राज, पीएसआई अविनाश कुमार, पीएसआई राजीव रंजन, सिपाही फुल कुमार महलदार सहित सशस्त्र बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .