Motihari: आरजेडी के कई नेताओं ने बदला पाला, जेडीयू का थामा दामन

नरकटिया विधानसभा के सिसवानिया गांव में दर्जनों लोगों ने पार्टी के सिद्धांत एवं नीतीश कुमार के न्याय के साथ विकास से प्रभावित होकर जनता दल यूनाइटेड की सदस्यता ग्रहण की.

By RAJNIKHIL BANJRIYA | July 11, 2025 4:39 PM
an image

Motihari: बंजरिया. नरकटिया विधानसभा के सिसवानिया गांव में दर्जनों लोगों ने पार्टी के सिद्धांत एवं नीतीश कुमार के न्याय के साथ विकास से प्रभावित होकर जनता दल यूनाइटेड की सदस्यता ग्रहण की. सभी को जिलाध्यक्ष ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस अवसर पर एमएलसी खालिद अनवर, जदयू प्रदेश नेता विशाल शाह, प्रखंड अध्यक्ष क्यामूल हक समेत कई पार्टी पदाधिकारी शामिल रहे. सभी ने सिसवानिया निवासी मो. अमजद हुसैन, पंचायत समिति सदस्य शमशाद आलम सहित अन्य को पार्टी में माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत किया गया. जिलाध्यक्ष मंजू देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन, सामाजिक न्याय एवं विकास परक नीतियों ने लोगों का विश्वास जीता है.एमएलसी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए 2005 से लगातार प्रयासरत हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्वी चम्पारण के सभी 12 सीटे एनडीए गठबंधन की झोली में जाएंगी .मौके पर जदयू नेता अमीरूल होदा, मो. जफर, जोखुन ठाकुर, विनोद साह, मुकेश पंडित, पुलिस खान, उमर शाह, जावेद आलम, मो. भोला, मुर्तुजा, तौसील, मो. मुन्ना, शेख सोहेल, शेख मुमताज, अताउर रहमान शाह, शेख रहमत सहित अन्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version