Motihari :सावन को लेकर हरी चूड़ियों से सजी बाजार

सावन का महीना आने ही वाला है. इस महीने में हर ओर हरियाली बिखर जाती है.

By SATENDRA PRASAD SAT | July 2, 2025 10:05 PM
an image

Motihari : मोतिहारी .सावन का महीना आने ही वाला है. इस महीने में हर ओर हरियाली बिखर जाती है. पेड़-पौधे, मौसम, मन और यहां तक कि महिलाओं की शृंगार भी हर रंग में रंगी नजर आती है. सावन में महिलाएं पारंपरिक रूप से हरी चूड़ियां पहनती हैं, जो सिर्फ सौंदर्य का प्रतीक ही नहीं, बल्कि सौभाग्य, समृद्धि और प्रेम का भी संकेत मानी जाती हैं. चाहे विवाहित महिलाएं हों या कुंवारी लड़कियां, हर किसी को हरी चूड़ियों पहनना बहुत पसंद होता है. धार्मिक मान्यता है कि सावन में हरी चूड़ियां पहनने से भगवान शिव और माता पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त होता है. हरा रंग सुहाग और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है, इसलिए महिलाएं पूजा और शृंगार में इसका विशेष रूप से प्रयोग करती हैं. दुकानदार राहुल गुप्ता के अनुसार, सावन में चूड़ियों और लहठी की बिक्री आम दिनों की तुलना में 50 प्रतिशत से अधिक बढ़ जाती है. सुहाग और वैवाहिक सुख की रक्षा भारतीय संस्कृति में चूड़ियां सुहाग का प्रतीक मानी जाती हैं. विशेष रूप से सावन के सोमवार को जब महिलाएं भगवान शिव का व्रत रखती हैं, उस दिन हरी चूड़ियों का पहनना शुभ और मंगलकारी माना गया है. मान्यता है कि इससे पति की लंबी उम्र और वैवाहिक जीवन में सुख-शांति बनी रहती है. पुराणों के अनुसार, माता पार्वती ने सावन के महीने में भगवान शिव को पाने के लिए कठोर तप किया था. तप के दौरान उन्होंने हरे वस्त्र और हरी चूड़ियां धारण की थीं. इसी श्रद्धा और परंपरा को आज की महिलाएं भी अपनाती हैं, ताकि उन्हें भी पार्वती जैसी अखंड सौभाग्यवती होने का वरदान प्राप्त हो. चूड़ियों के साथ हरी साड़ियों की भी बढ़ी मांग सावन का पवित्र महीना नजदीक आते ही हरी चूड़ियों के साथ हरी साड़ियों और सूट की भी मांग बढ़ गई है. बाजार में एक से बढ़कर एक डिजाइनर साड़ी के साथ सूट के ढेरो वैरायटी उपलब्ध हैं. साड़ी कारोबारियों का कहना है कि इस बार महिलाओं में हरी सिल्क, बनारसी हरी सिल्क, लहरिया व बंधेज हरी साड़ियों की मांग अधिक है. साथ ही शिफॉन साड़ी, लहरिया शिफॉन साड़ी, डोला, चंदेरी सिल्क, ऑर्गेजा साड़ियों की मांग सबसे ज्यादा है. दुकानदारों को सावन शुरू होने का रहता है इंतजार दुकानदार सावन शुरू होने का इंतजार में है. चूड़ी और लहठी के थोक विक्रेता राहुल कुमार गुप्ता ने बताया कि सावन की मांग को देखते हुए कांच और लाख की चूड़ियों का प्राप्त स्टॉक कर लिया गया है. इस बार विभिन्न डिजाइनों की हरे रंग की कांच की चूड़ियां मंगाई है. जो ग्राहकों को काफी पसंद आएगी. कुछ लोग शिव पार्वती के चित्र वाले हरे रंग की लहठी का आर्डर दिए है, जो सावन की शुरुआत में इसकी भी डिलीवरी की जाएगी. हर साल की तरह इस बार भी अच्छी बिक्री होने की उम्मीद है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version