संग्रामपुर . थाना क्षेत्र के इजरा गांव में एक विवाहिता का शव पुलिस ने बुधवार को उसके कमरे से अचेत अवस्था मे बरामद किया है .मृतक संजीता देवी उम्र 28 वर्ष पति सुमित तिवारी उर्फ छोटन गांव इजरा की बताई जाती है .उसके पिता नवी नारायण शुक्ल ने थाना में आवेदन देकर बताया है कि वर्ष 2022 में संगीता की शादी सुमित तिवारी उर्फ छोटन से बड़े धूम धाम से की थी.दहेज में कुछ राशि कम होने के कारण उसके ससुर सुरेंश तिवारी ,सास व जटाशंकर तिवारी हमेशा प्रताड़ित करते थे . बुधवार की सुबह दमाद सुमित का दिल्ली से फोन आया कि संजीता फोन नही उठा रही है .तब इजरा पहुचकर देखा कि कमरा में नीचे अचेत अवस्था मे पड़ी थी .वही उसका फोन व 2 वर्षीय बच्चा गायब था .इसकी सूचना पुलिस को दिया . थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने बताया कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु मोतिहारी भेज दिया गया. आवेदन के आधार पर प्राथमिक दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें