Mtihari: मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने किया सावन मेला सुरंगों सावन का आयोजन

शहर के बैंक रोड स्थित श्री सत्यनारायण मारवाड़ी पंचायती मंदिर परिसर में सावन मेला सुरंगों सावन का आयोजन किया गया.

By RANJEET THAKUR | July 20, 2025 9:20 PM
an image

रक्सौल . रविवार को अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन रक्सौल इकाई के तत्वावधान में शहर के बैंक रोड स्थित श्री सत्यनारायण मारवाड़ी पंचायती मंदिर परिसर में सावन मेला सुरंगों सावन का आयोजन किया गया. मारवाड़ी सम्मेलन की अध्यक्ष सोनू काबरा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्षा वीणा गोयल ने किया. प्रति वर्ष सावन महीने में लगने वाले मारवाड़ी समाज के इस परम्परागत मेले में शहर एवं इसके आसपास के इलाके से आयी महिलाओं ने भाग लिया. कार्यक्रम में विभिन्न स्टॉल पर लोगों ने सामानों की जमकर खरीददारी की. इस मेले का आकर्षण का केन्द्र राधा कृष्ण झूला, लड्डू गोपाल के वस्त्र रहे. इस मौके महिला सम्मेलन की अध्यक्ष श्रीमती काबरा एवं सचिव संगीता धानोठिया ने संयुक्त रूप से कहा कि संस्था के वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य पर बीते 7 वर्षों से यह आयोजन लगातार किया किया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि सावन का महीने का धार्मिक एवं प्रकृति की नैसर्गिक सुन्दरता का खासा महत्व सर्वविदित है फलस्वरूप इस तरह के आयोजन से समाज में परस्पर प्रेम एवं सौहार्द की भावना और अधिक प्रगाढ़ होती है. आयोजित सुरंगों सावन मेला में समाज की महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा विभिन्न चटपटे व्यंजनों, श्रृंगार सामग्री, सजावटी एवं कलात्मक सामानों के साथ पूजा सामग्री, रंग-बिरंगी फैंसी राखियां, लुम्बा, लेडिज कुर्ती, साड़ियां,नये फैशन के लेडिज सूट एवं दुपट्टे के साथ विभिन्न गृहोपयोगी सामानों के स्टॉल लगाये गये साथ ही मनोरंजक गेम का भी आयोजन हुआ. वहीं महिला सम्मेलन की अनुराधा शर्मा ने बताया कि इससे होने वाली आय को प्रमुख रूप से प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों , आर्थिक रूप से कमजोर व असहाय लोगों, महादलित बस्ती में बच्चों की शिक्षा एवं पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन पर व्यय किया जाता है. कार्यक्रम को सफल बनाने में संगीता अग्रवाल, अनुजा अग्रवाल, सुशीला धानोठिया, अनुराधा शर्मा, रचना रूंगटा, मीना भरतिया, शशि अग्रवाल, शिखा रंजन, सुमन अग्रवाल, संगीता रूंगटा, सुनीता शाह, नीलम खेतान, बबली अग्रवाल, सरिता शर्मा एवं मधु अग्रवाल सहित अन्य की भूमिका सराहनीय रही.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version