Motihari: मैट्रिक व इंटर कंपार्टमेंटल सह स्पेशल परीक्षा शुरू

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित माध्यमिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा पांच केंद्रों पर तथा इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा तीन केंद्रों पर शुक्रवार को शुरू हुयी.

By HIMANSHU KUMAR | May 2, 2025 7:02 PM
feature

Motihari: मोतिहारी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित माध्यमिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा पांच केंद्रों पर तथा इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा तीन केंद्रों पर शुक्रवार को शुरू हुयी. इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा में प्रथम पाली में 426 में 371 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 55 अनुपस्थित रहे. वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा में 579 में 515 शामिल, जबकि 64 अनुपस्थित रहे. यह परीक्षा मवि लुठहां, गोपाल साह विद्यालय व प्रभावति गुप्ता कन्या उवि में आयोजित हुयी. वहीं माध्यमिक कंपार्टमेंटल सह स्पेशल परीक्षा पांच केंद्रों पर आयोजित हुयी. इस परीक्षा में प्रथम पाली में 1157 में 977 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 180 अनुपस्थित रहे. वहीं द्वितीय पाली में 836 में 649 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 187 अनुपस्थित रहे. यह परीक्षा एमजेके कन्या इंटर कॉलेज, मंगल सेमनरी, जिला स्कूल, एएन कॉलेज व गौरीशंकर मध्य विद्यालय में संचालित हो रही है. डीइओ संजीव कुमार ने बताया कि प्रथम दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version