Motihari news: पीपराकोठी. भारतीय जनता पार्टी पीपराकोठी मंडल की बैठक शनिवार को सूर्यपुर में प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में की गई. बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार मौजूद थे. बैठक को संबोधित करते हुए विधायक श्री कुमार ने कहा कि आगामी छह अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस है एवं नौ अप्रैल को सक्रिय सदस्य सम्मेलन एवं 14 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहब की जयंती समारोह मनाया जाना है. जिसको लेकर जागरूकता करने की जरुरत है. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से बढ़ चढ़ कर भाग लेने की बात कही. मौके पर ओमप्रकाश सिंह, कामेश्वर चौरसिया, गुड्डू सिंह, कुमार राजेश सिंह, राजकिशोर सिंह, रामेश्वर महतो, राजू सिंह, टुन्ना गिरी, योगेंद्र बैठा, उमेश गिरी, सहित कई भाजपा नेता मौजूद थे. भाजपा मंडल पदाधिकारियों की सूची जारी प्रखंड भाजपा के नवमनोनीत पदाधिकारियों की सूची को प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र कुमार चौधरी ने जारी किया है. जिसमे उपाध्याय के पद पर उमेश कुमार गिरी, टुन्ना गिरी, अमर कुमार भौमिक, श्यामल किशोर गुप्ता, सविता राज, चंद्रकांता पाण्डेय को मनोनीत किया गया है वहीं कोषाध्यक्ष के पद पर गुंजन जायसवाल को चुना गया है. जबकि महामंत्री के पद पर राजकिशोर सिंह व गौरीशंकर साह को चुना गया है. वहीं मंत्री के पद पर संजीव शर्मा, गंगेश्वर पासवान, लखिचंद्र महतो, मराछो देवी, किरण कुमारी व पुष्पा कुमारी को चुना गया है. इन सभी नवमनोनीत पदाधिकारियों को विधायक प्रमोद कुमार, राजू सिंह पटेल, कुमार राजेश सिंह, गुड्डु सिंह, आदि ने शुभकामनायें दी है.
संबंधित खबर
और खबरें