Motihari: नल-जल की समस्या को लेकर बैठक का आयोजन

नल-जल की समस्या को लेकर स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने रविवार को अपने आवास पर पीएचईडी के अधिकारियों के साथ बैठक की.

By RANJEET THAKUR | July 27, 2025 6:22 PM
an image

रक्सौल . नल-जल की समस्या को लेकर स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने रविवार को अपने आवास पर पीएचईडी के अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें नल-जल से सप्लाई को दुरूस्त करने के साथ-साथ आवश्यकता के हिसाब से समरसेबल बोरिंग कराने का निर्देश दिया गया. मौके पर कार्यपालक अभियंता अन्नत कुमार चंदन, ढाका के कार्यपालक अभियंता अंजनी कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे. दूसरी तरफ विधायक श्री सिन्हा के द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार के साथ नगर क्षेत्र में जल संकट के कारण लोगों को हो रही परेशानी का जायजा लिया गया. इस दौरान आवश्यता के अनुसार बोरिंग कराने तथा टैंकर के माध्यम से आपूर्ति कराने का निर्देश दिया गया. मौके पर राकेश कुशवाहा, सुरेश साह, कन्हैया सर्राफ, ई. राज कुमार राय, रामनरेश कुशवाहा सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version