Motihari: एसएसबी ने सीमावर्ती ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों के साथ की समन्वय बैठक

भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 71वीं वाहिनी की कंपनी जमुनिया कैम्प में बुधवार को एक ग्राम समन्वय बैठक का आयोजन किया गया.

By HIMANSHU KUMAR | July 23, 2025 6:22 PM
an image

Motihari: घोड़ासहन. भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 71वीं वाहिनी की कंपनी जमुनिया कैम्प में बुधवार को एक ग्राम समन्वय बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता कंपनी के नए प्रभारी सहायक कमांडेंट टी शेरिंग चोसगयाल द्वारा की गई. बैठक में उपस्थित स्थानीय लोगों व जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए चोसगयाल ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ हमारा बेहतर संबंध बना रहे. इसको लेकर ग्राम समन्वय बैठक का आयोजन करना एसएसबी का रूटीन वर्क है. ऐसा करने से आपसी समन्वय बना रहता है और सीमा पर तस्करी, राष्ट्रीय विरोधी एवं असामाजिक गतिविधियों को रोक पाने में सभी का अपेक्षित सहयोग हमें मिल पाता है. इस दौरान सीमावर्ती लोगों की समस्याओं को भी उन्होंने सुना और सुनने के बाद कहा कि हमारा मकसद किसी को सीमा पर अकारन रोकना-टोकना नहीं बल्कि गलत लोगों को पकड़ना है. इसके अलावे सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की लोगों को जानकारी दी गई. मौके पर मुखिया अरविंद पासवान, मुखिया प्रतिनिधि मनोज जयसवाल, रमाशंकर कुशवाहा, सरपंच सबुनंदन कुशवाहा, अरविंद कुशवाहा, पूर्व मुखिया वीरेन्द्र नाथ सक्सेना, अमरेंद्र कुशवाहा, बिपिन कुमार, ग्रामीण नवीन कुमार समेत दर्जनों गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version