Motihari: बंजरिया. चैलाहां टाल निवासी मृतक अब्बास अंसारी के घर शुक्रवार को भाकपा ( माले ) के नेताओं का एक शिष्टमंडल पहुंचा. जहां नेताओं ने मृतक के पिता मो. जुमन मियां, पत्नी रुखसाना खातून, पुत्र राजा आलम सहित अन्य परिजनों से मुलाकात की. साथ ही घटना के बाद में जानकारी ली. उक्त सभी ने हत्या में शामिल दोषियों को स्पीडी ट्रायल चलाकर कड़ी सजा दिलाने का जिला पुलिस प्रशासन से मांग की. साथ ही स्पीडी ट्रायल चलाये जाने तक मृतक के परिजनों व गवाहों का सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने, सरकार से मृतक के परिजनों को 10 लाख रूपये मुआवजा उपलब्ध कराने का मांग की. वही परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. टीम में भाकपा (माले) के केन्द्रिय कमीटी सदस्य सह सिकटा विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, जिला सचिव पभुदेव यादव, नेत्री शबनम खातून, दिनेश कुशवाहा, जीत लाल सहनी सहित अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें