Motihari: मोतिहारी. वित्तीय वर्ष 2025-26 में मनरेगा सामग्री अधिप्राप्ति को ले सोमवार को उपविकास आयुक्त डॉ.प्रदीप कुमार ने निविदा समिति की बैठक की. बैठक में निविदा कमेटी एवं निविदातोओं के समक्ष डाले गये निविदाओं की लिस्टिंग की गयी. वित्तीय वर्ष-2025-26 के लिए कुल-204, निविदा प्राप्त हुए हैं. प्राप्त निविदा की लिस्टिंग करने के बाद सहमति के आधार पर 31 जुलाई को निविदा खोलने का निर्णय लिया गया. उपविकास आयुक्त ने निविदा कमेटी के सभी सदस्यों को निर्धारित समय पर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया,ताकि आगे की सभी प्रक्रियाओं को समय पर अंजाम दिया जा सके और निविदा खोली जा सके.
संबंधित खबर
और खबरें